बीबीएन, 17 मई (निस)
दून हल्के के तहत ग्राम पंचायत केंडोल व सूरजपुर के आधा दर्जन गांव पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। भीषण गर्मीं में लोगों को घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त जल नहीं मिल रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। कैंडोल पंचायत के उप प्रधान बक्शी राम ने सोमवार काे बताया कि रूग्गी भोगपुर व हरीपुर के लोगों को बेजा नदी पर बनाई गई उठाऊ पेयजल योजना ‘कथलोह-तुझार’ से पानी उपलब्ध करवाया गया है। इस स्कीम का मुख्य भंडारण टैंक कथलोह के पास बड़फल में बनाया गया है जहां से आसपास के गांवों को ग्रेविटी से पेयजल वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में करीब 150 नल लगे हैं परंतु जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा पानी तीसरे दिन सिर्फ आधा घंटा ही छोड़ा जा रहा है जो कि आबादी व जरूरत के हिसाब से अपर्याप्त है। लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से गांव के पारंपरिक जल स्रोत बावड़ी व जोहड़ आदि सभी सूख चुके हैं। ऐसे में लोगों को अपने मवेशियों व घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए इसी स्कीम पर निर्भर करना पड़ रहा है।
कम से कम एक घंटा आपूर्ति की मांग : कैंडोल पंचायत उप प्रधान बक्शी राम व स्थानीय गांव के राम प्रताप, अशोक कुमार, गुरदीप, संजीव, तथा हरीपुर के नंद लाल कौंडल, पूर्व प्रधान मनमोहन पिंकी, मदन लाल शर्मा, मीता राम, शिव कुमार के अलावा अन्य ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से उनके घरों के लिए हर रोज कम से कम एक घंटा जल आपूर्ति की मांग की है।
दो दिन में सप्लाई हो जायेगी दुरुस्त : जेई
इस संबंध में जल शक्ति विभाग पट्टा महलोग के जेई अमी चंद शर्मा ने बताया कि स्कीम की मोटर पिछले कुछ दिनों से खराब थी जिस कारण पानी कम डिस्चार्ज कर रही थी। मोटर की मरम्मत करवा दी है। दो दिन में सप्लाई दुरुस्त कर दी जाएगी।