बाढड़ा, 21 अक्तूबर (निस)
राष्ट्रीय कुम्हार महासभा ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर रोहतक के गढ़ी बोहर की दक्ष प्रजापति धर्मशाला में तोड़फोड़ कर अवैध कब्जा करने के मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के उपमंडल कार्यालय पहुंचे कुम्हार महासभा के उपमंडल पदाधिकारियों को संबोधित करतेे हुए राष्ट्रीय कुम्हार महासभा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पिछले कुछ समय से दक्ष समाज पर हमला करने व उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जेे की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक साल से भिवानी, सोनीपत, हिसार, फरीदाबाद, यमुनानगर, झज्जर जिलों में प्रजापति समाज पर अनेक हमले हुए हैं। रोहतक जिले के गढ़ी बोहर में अतिक्रमण की मंशा से प्रजापति समाज की धर्मशाला में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की लेकिन पुलिस प्रशासन मामले में कोई कदम नहीं उठा रहा है। सभी पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से सीएम मनोहर लाल को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष रतनसिंह, धर्मेंद्र सिंह हंसावास, सुनील लाड, बिशंबर सिंह, सत्यनारायण, विनोद प्रधान, सत्यपाल कारी, दर्शना देवी, पीयूष, वैभव इत्यादि मौजूद थे।