होशियारपुर (निस) : कथित रिश्वत मामले में कुछ दिन पहले नायब तहसीलदार माहिलपुर, रजिस्ट्री क्लर्क और अन्यों को गिरफ्तार करने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। चौकसी विभाग की ओर से की गई की कार्रवाई को लेकर मामला उस वक्त उलटा पड़ गया जब मुख्य निदेशक विजिलेंस ने मामले में कार्रवाई करने वाले दो अधिकारियों का प्रशासनिक आधार पर तबादला कर मुख्यालय में कर दिया। उल्लेखनीय है कि नायब तहसीलदार माहिलपुर संदीप कुमार और रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत सिंह समेत चार लोगों को कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस मुद्दे को लेकर राजस्व अधिकारी हड़ताल पर चले गए और पीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन एंड बीडीपीओज एसो. ने सामूहिक अवकाश लेकर कामकाज स्थगित रखा। माना जा रहा है कि इसी दबाव में उक्त दोनों तबादले किए गए हैं।