नारनौल (हप्र) : सिंघानिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से प्रशासन को दी गई एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस गाड़ी को नागरिक अस्पताल प्रांगण में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गाड़ी आइसोलेटेड मरीजों का घर-घर जाकर इलाज करेगी। इस एम्बुलेंस में सभी चिकित्सीय सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें सिंघानिया यूनिवर्सिटी की तरफ से ही एक चिकित्सक, एक ड्राइवर और एक नर्सिंग स्टाफ मुहैया कराया गया है। साथ ही इसमें नागरिक अस्पताल नारनौल से भी चिकित्सकों का सहयोग रहेगा। जिले के गांवों व शहरों में जिन मरीजों को आइसोलेट किया गया है, यह एम्बुलेंस गाड़ी उनका घर द्वार पर ही जाकर इलाज करेगी। यह एम्बुलेंस आज से नागरिक अस्पताल नारनौल को हैंडओवर कर दी गयी है।