पंकज अरोड़ा/एस
कुरुक्षेत्र, 14 नवंबर
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पिपली से मोहन नगर तक सरस्वती चैनल के सौंदर्यीकरण करने की योजना तैयार की गई है।
इस योजना के तहत करीब 8 किलोमीटर के हिस्से पर प्रथम चरण में काम किया जाएगा। इस चैनल के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा। इस प्रस्ताव पर अनुमति मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने रविवार को गांव खेड़ी मारंकडा में सरस्वती चैनल स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सरस्वती चैनल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बोर्ड की तरफ से थानेसर में मोहन नगर से लेकर पिपली तक सरस्वती चैनल का सौंदर्यीकरण करने की एक योजना तैयार की है।
इस योजना के तहत सरस्वती चैनल के किनारों पर आबादी वाले क्षेत्र को बरसाती से बचाने, चैनल के किनारों का सौंदर्यीकरण करने तथा चैनल के किनारे पर रास्ता बनाने का कार्य किया जाएगा। इस चैनल पर स्टोन पिचिंग का कार्य भी किया जाएगा। इस रास्ते को 5 फुट चैड़ा पक्का व सुंदर बनाया जाएगा। इस रास्ते पर लोग पैदल चल सकेंगे और ई-रिक्शा भी चल सकेगा।
उपाध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही सरकार से हरी झंडी मिलेगी उसी समय इस परियोजना पर काम शुरु कर दिया जाएगा। बोर्ड की तरफ से पिपली सरस्वती स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इन दोनों योजनाओं के पूरा होने पर इस पूरे क्षेत्र को फायदा मिलेगा।