नयी दिल्ली,10 दिसंबर (एजेंसी)
केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों को बंद रास्तों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी। पुलिस ने ट्वीट करके कहा कि टिकरी और ढांसा बॉर्डर यातायात के लिए अब भी बंद हैं, वहीं झटीकरा बॉर्डर हल्के वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि हरियाणा जाने के लिए झाडौदा, धौराला, कापसहेड़ा,बडूसराय,रजोकरी एनएच-8,बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डुंडाहेडा बॉर्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मार्ग परिवर्तित करने से वैकल्पिक मार्गों पर भारी यातायात है।