टोहाना, 16 फरवरी (निस)
हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व-संग्रहालय मंत्री देवेंद्र सिंह बबली टोहाना ने कहा है कि हमें महापुरुषों व संतों के दिखाये मार्ग पर चलते हुए लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
केबिनेट मंत्री ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में रखे गए कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने हलके के गांव रत्ताखेड़ा, ललौदा, डांगरा, नांगला, समैण, कन्हडी, गाजूवाला, टोहाना, खनौरा, धारसूल, बोस्ती, डुल्ट, जमालपुर, अकांवाली, ढेर, चुहड़पुर, म्योंद कला, सिधानी, बलियाला, फतेहपुरी सहित विभिन्न गांवों में जाकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के समारोह में शामिल होकर लोगों को गुरु रविदास जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज 645वीं संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा यही लक्ष्य है कि सफाई व स्वच्छता में टोहाना हलका पूरे देश व प्रदेश में नंबर एक पर होना चाहिए।
‘गुरु रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक’
इन्द्री (निस) : उपमंडल के गांव भादसों व जोहड़ माजरा सहित अनेक गांवों में श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर गुरु रविदास की रचनाओं का पाठ
और भंडारे का आयोजन किया गया। विधायक रामकुमार कश्यप ने भादसों में मुख्यातिथि के रूप शिरकत की।
कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों द्वारा सिरोपा भेंट कर विधायक का स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि गुरु रविदास ने पूरी मानवता को बुराइयों से ऊपर उठकर एक ईश्वर की अराधना करने की शिक्षा दी। संत शिरोमणि श्री रविदास जी की शिक्षाएं समाज के लिए आज भी उतनी ही प्रासंगिक एवं जरूरी हैं, जितनी सैंकडों वर्ष पूर्व उनके समयकाल में थी। इस मौके पर गांव
में लोगों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। गांव जोहड़ माजरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक शिक्षा मंच के प्रधान कैलाश जास्ट और दयालचंद जास्ट ने अध्यक्षता की।
‘मनुष्य कर्म से महान होता है’
सिरसा (निस) : सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं बल्कि कर्मों से महान बनता है। संत शिरोमणि गुरू रविदास जैसे अनेक महान संतों ने अपना पूरा जीवन सर्व समाज के उत्थान को समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास द्वारा दी गईं शिक्षाएं, जीवन आदर्श और समरसता का संदेश आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। सासंद दुग्गल बुधवार को रविदास मंदिर में गुरु रविदास की 645वीं जयंती के अवसर पर संबोधित कर रही थीं।
इससे पहले सांसद सुनीता दुग्गल, डीसी अजय सिंह तोमर व अन्य अतिथियों ने रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा गुरू रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
विधायक लीलाराम ने अम्बेडकर भवन के लिए दिये 51 लाख
कैथल (हप्र) : विधायक लीला राम ने संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाने से हमें, विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का मौका मिलता है।
विधायक लीला राम बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संत गुरु रविदास सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित।
विधायक लीला राम ने अम्बेडकर भवन के लिए 51 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी से विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य गौरव मित्तल पाडला, चेयरमैन ज्योति सैनी, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, सद्गुरु रविदास सभा के प्रधान जगदीश मेहरा, सुदेश व सुभाष भी मौजूद रहे।
नगर परिषद ने शुरू किया महासफाई अभियान
नरवाना (अस) : नगर परिषद द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर बुधवार को एसडीएम सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर में महासफाई अभियान चलाया गया। यह अभियान 20 फरवरी तक लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर सब डिविजनल ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट न्यायमूर्ति विशाल, एएसपी कुलदीप सिंह तथा नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। एसडीएम ने सफाई कर्मचारियों का स्वच्छता का संदेश हर घर और हर जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे कूड़ा कर्कट शहर में निर्धारित निश्चित स्थानों तथा कूड़ा दान व कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों में ही डालें।
मनाया गुरु रविदास का प्रकाशोत्सव
यमुनानगर (हप्र) : संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास के 645वें प्रकाशोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरू रविदास मंदिर खालसा कॉलेज रोड यमुनानगर में आयोजित किया गया। हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व कार्यक्रम में एसडीएम सुशील कुमार, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. विनोद पुण्डीर, गुरु रविदास मंदिर संस्था के प्रधान जनता राम, पूर्व संयुक्त निदेशक बलवंत सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी अरिसूदन शर्मा, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर व अन्य गणमान्य लोगों ने गुरु रविदास जी को नमन किया।
लोगों को शुभकामनाएं दी
मुस्तफाबाद (निस) : संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 645वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में पूर्व जिला परिषद रीटा रानी ने गांव तलाकौर, नगला जागीर, जागधौली में पहुंचकर जोधपुर जोलित का जागरण का शुभारंभ किया। रीटा रानी ने रिबन की गांठ खोलकर नगर-कीर्तन का शुभारंभ किया और गुरु रविदास मंदिर में मूर्ति स्थापना की। इस मौके पर रीटा रानी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले गुरु रविदास जी महाराज के 645 वें जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रवि तलाकौर, नंदकिशोर जागधौली, बिट्टू नगला, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने किया नमन
कैथल (हप्र) : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने बुधवार को जिले भर में कई गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर संत गुरु रविदास को नमन किया। माजरा ने गांव जाखौली, सौंगल, कोटड़ा सहित अनेक गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने समाज को समरसता का जो रास्ता दिखाया था, वह आज भी प्रासंगिक है।
‘संत रविदास मानव जाति के सच्चे पथ प्रदर्शक’
कैथल (हप्र) : पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास समस्त मानव जाति के सच्चे पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने सभी को सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। हम सभी को उनके दिखाए गए सदमार्ग पर चलना चाहिए। चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन पूंडरी हाबड़ी रोड स्थित गुरू रविदास मंदिर में गुरु रविदास सभा द्वारा संत शिरोमणी गुरु रविदास के 645वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। चेयरमैन गोलन ने गांव चंदलाना, संगरौली, पाई गेट पूंडरी व अन्य गांवों में हुए कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर डॉ. हरिश, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, राजेश, बलबीर सिंह, ईश्म सिंह, कर्मबीर, सिकंदर, खुशी राम, संजीव कुमार, लख्मी, मंदीप के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कलायत के गांवों में धूमधाम से मनाई जयंती
कलायत (निस) : कस्बा कलायत व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा संत रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की गई। कई गांव में श्रद्धालुओं को हलवे का प्रसाद का भी वितरण किया गया। गांव खरक पांडवा के डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में रविदास जयंती समारोह के दौरान ग्रामीण महिलाओं और छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम कर संत रविदास को याद किया। रैदास तख्त हरियाणा के प्रधान डा. प्रीतम सिंह मेहरा व डॉ भीमराव अंबेडकर समिति प्रधान संदीप कुमार ने कहा कि रविदास जी एक महान समाज-सुधारक थे। उन्होंने सामाजिक सामंजस्य, सदाचारण, गुरु के महत्व, प्रेम-भावना, कर्तव्यपालन, सत्संगति की महिमा के साथ-साथ मानव धर्म के पालन का संदेश दिया है।
गांवों में हर्षोल्लास से मनायी जयंती
घरौंडा (निस) : कस्बे व आसपास के गांवों में संत श्री रविदास की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विधायक हरविंद्र कल्याण ने लगभग 12 गांवो में पहुंच कर गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्हीने कहा कि संत रविदास ने जात -पात व छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि संत किसी एक विशेष जाति के नहीं होते, बल्कि सर्व समाज के मार्गदर्शन करने वाले होते हैं। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बुधवार को संत रविदास जयंती पर गांव कालरम, कुटेल, बजीदा, कम्बोपुरा, रायपुर जाटान आदि कई गांवों में पहुंचे और सभी को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी।
जगाधरी में जयंती पर हुई झंडा रस्म
जगाधरी (निस) : सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज 645वां प्रकाश पर्व बुधवार को जगाधरी आदि इलाकों में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। संत रविदास जी के मंदिरों को भव्य रूप देकर सजाया गया था। क्षेत्र के शेरपुर, बलौली और आदि गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस के युवा नेता आकाश बतरा ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता व सद्भाव और सभी को समाज में मिलजुल कर रहने की शिक्षा दी। वहीं, पार्षद देवेंद्र सिंह ने गांव भगवानगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का रिबन काटकर शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान के सुपुत्र आरेज खान ने इस्माइलपुर, देवधर, दड़वा आदि में आयोजित कार्यक्रमों में झंडा रस्म अदा की। एडवोकेट निखिल शर्मा व पंचायत समित के पूर्व सदस्य नारायणदत्त ने गांव इस्माइलपुर में संत गुरु रविदास जी महाराज की जयंती पर आयोजित जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पैक्स निदेशक देशराज, पैक्स उप प्रधान प्रवीण गुर्जर, पूर्व सरपंच हरदेव सिंह, शीशपाल, कमल कुमार आदि भी मौजूद रहे।
‘गुरु रविदास ने समाज को सही रास्ते पर लाने का उठाया बीड़ा’
नीलोखेड़ी (निस) : गुरु रविदास जी ने तत्कालीन समाज में व्याप्त सांस्कृतिक, आर्थिक असमानता, सामाजिक कुरीतियों तथा ऊंच-नीच की भावना कटुता को दूर कर मधुर और नरम वाणी से अपनी शिक्षाओं से भटके हुए समाज को सही रास्ते पर लाने का बीड़ा उठाकर जगत कल्याण किया।
यह विचार कांगेस नेता व हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने सन्धीर में आयेाजित गुरु रविदास जयन्ती समारोह में बोलते हुए व्यक्त किए। गुरु जी ने लोगों को नाम सिमरन करना, नेक कमाई करना और बांट कर खाने का सत्य मार्ग दिखाते हुए समाज को रूहानियत का मार्ग भी दिखाया। सभा के अमीलाल, कर्मवीर नम्बरदार, ओमप्रकाश तथा अजय कुमार ने राजेन्द्र बल्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक मण्डल के सदस्यों सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
श्रद्धा से मनाई संत रविदास की जयंती
सीवन (निस) : सीवन के डा. बीआर अम्बेडकर भवन में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती बड़ी ही श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई।
इस उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन सीवन के समस्त रविदासिया समाज की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हलका विधायक ईश्वर सिंह थे। मंच संचालन कुलदीप राठी ने किया। हलका विधायक ईश्वर सिंह ने अपने सम्बोधन में उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि गुरु रविदास जी संतों के संत थे।
उन्होंने समाज में समभाव फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस अवसर पर एक भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
‘गुरु रविदास ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया’
कुरुक्षेत्र (हप्र) : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि भारत की मध्ययुगीन संत परंपरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। संत शिरोमणि गुरु रविदास की गणना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के महान संतों में की जाती है। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत को समाप्त किया। संत शिरोमणि गुरु रविदास की शिक्षाएं समाज के लिए प्रासंगिक है। उपायुक्त मुकुल कुमार बुधवार को जिला प्रशासन व जिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास 645वीं जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।
‘सामाजिक समरसता के सच्चे अग्रदूत थे संत रविदास’
पिहोवा (निस) : जजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर सिंह ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 645 वें प्रकाश पर्व पर बधाई देते हुए कहा कि संत रविदास सामाजिक समानता, सांप्रदायिक सद्भावना और भाईचारे के सच्चे अग्रदूत थे। संत रविदास ने तत्कालीन समाज में व्याप्त सामाजिक विषमताओं, जातिगत भेदभाव, वर्ण व्यवस्था और तथा रूढिय़ों और आडंबरों का डटकर विरोध किया। वहीं श्री गुरु रविदास मंदिर नज़दीक सिविल हॉस्पिटल में संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोलते हुए भाजपा नेता ऐडवोकेट अक्षय नंदा ने कहा कि गुरु रविदास जी ने सदैव कुरीतियों ने दूर रहने का संदेश दिया।
घिसरपड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन
बाबैन (निस) : संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती पर आज गांव घिसरपड़ी में सहयोग फाउंडेशन कुरुक्षेत्र के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 60 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर गुरु रविदास मंदिर में हवन-यज्ञ एंव भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ गांव के निवर्तमान सरपंच मान सिंह ने किया व अध्यक्षता सहयोग फाउंडेशन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष अशोक सिंगल ने की। इस अवसर पर नायब सिंह ईशरहेड़ी, राय सिंह घिसरपड़ी, रिंकू कश्यप, मुलतान सिंह, हरपाल सिंह, तिलक राज, ओमप्रकाश, प्रेम सिंह, अंकेश कुमार, सुनाल कुमार, लेखराज, लक्की, गुरतेज सिंह, सौरभ, मनीष कुमार, रामकुमार, प्रिंस के अलावा अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
‘गुरु रविदास ने भाईचारे की भावना को सुदृढ़ किया’
नीलोखेड़ी (निस) : गुरु रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा मीना चौहान ‘रायसन’ ने कई गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। सबसे पहले उन्होंने गांव साम्भी के गुरू रविदास जी के मंदिर में मत्था टेका व गुरुवाणी सुन। इसके बाद गांव माजरा रोड़ान, निगधु कारसा डोड, डाबरथला तथा गांव जांबा में महिलाओं के साथ संगीत व भजन कीर्तन में शामिल हुईं। मीना चौहान ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने अपने जीवनकाल में समाज में भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने, समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा में शामिल करने सहित पिछड़े व दलितों को शिक्षा को हथियार बनाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने का आह्वान किया।