पिंजौर, 9 दिसंबर (निस)
अर्बन एक्ट की धारा 7ए के विरोध में धरने पर बैठे पिंजौर-कालका प्रापर्टी वेलफेयर एसोसिएशन के धरने में बुधवार को जजपा जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ने कार्यकर्ताओं सहित पहुंचकर न केवल अपना समर्थन दिया बल्कि उन्होंने एक्ट हटवाने के लिए उपमुख्यमन्त्री दुष्यंत चौटाला से मिलवाने का भरोसा दिया। दमदमा ने कहा कि 7ए धारा कालका क्षेत्र के लिए काला कानून है। यदि जल्द ही एक्ट रद्द न किया तो वे भी एसोसिएशन के साथ धरने पर बैठेंगे क्योंकि कालका क्षेत्र के लोगों की मुसीबत में खड़ा होना उनकी प्राथमिकता है। भाजपा वरिष्ठ नेता अमित राजपाल ने भी मुख्यमन्त्री से समय लेकर उनकी समस्या के समाधान करवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
पूर्वाचंल सभा प्रदेशाध्यक्ष विशम्बर पाठक ने भी धरने को समर्थन दिया। एसोसिएशन प्रधान हर्ष चढ्डा, मुख्य संरक्षक मान सिंह ने कहा कि यदि एक्ट जल्द रद्द न किया तो 3 दिन बाद कालका क्षेत्र की पंचायत सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी इस्तीफा देंगे व रोड जाम करेंगे। धरने में अशोक कुमार, रघुबीर सोढी, बलजीत बल्ली, गुरभाग धमाला, राजेश छाबड़ा सहित सैकड़ों लोग उपथित थे।