भिवानी, 1 जनवरी (हप्र)
संत शिरोमणि सैन महाराज के आदर्शों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से सैन समाज की ओर से हांसी रोड स्थित सदर थाना के नजदीक सैन चौक का निर्माण किया जा रहा है, शनिवार को चौक का शिलान्यास विधायक घनश्याम सर्राफ ने किया। इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव, केश कला बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सैन ने शिरकत की। विधायक सर्राफ ने इस अवसर पर कहा कि सैन समाज की यह सराहनीय पहल है। इस चौक का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाया जाए, जिससे कि युवा वर्ग भी सैन महाराज के आदर्शों की सीख ले सके। इस मौके पर भिवानी सैन समाज के प्रधान रणबीर सिंह भाटी ने कहा कि सैन समाज की ओर से सैन चौक का शिलान्यास किया गया है। इस चौक के शिलान्यास का उद्देश्य नई पीढ़ी को सैन समाज के आदर्शों एवं बलिदान से परिचित कराना है, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके। इस मौके पर उन्होंने सैन चौपाल के लिए जगह निर्धारित करवाने एवं भिवानी में बनने वाले 12 द्वारों में से एक संत शिरोमणि सैन महाराज के नाम से बनाए जाने की मांग भी की। इस अवसर पर समेराम, राजबीर सैन, जयभगवान, सुरेंद्र, प्रदीप भाटी, विजय दिनोदिया, सज्जन चांग, सुरेंद्र सैन, पृथ्वी सैन, प्रधान प्रीतम सैन, विजय सिंहमार, राजेंद्र तंवर, लालचंद जांगड़ा, अजय सैन व अन्य मौजूद रहे।