यमुनानगर, 21 अक्तूबर (हप्र)
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को एक ज्ञापन सौंपा। शर्मा ने बताया कि इस ज्ञापन में 19 सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्र शिक्षा मंत्री को दिया गया तथा इन 19 मांगों पर तुरंत प्रभाव से संतोषजनक कार्यवाही करने का आग्रह एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस पत्र के माध्यम से कहा गया है कि पूरे प्रदेश में अब प्लेवे स्कूल्स को भी शुरू किया जाए ताकि लगभग 3 वर्षों से बंद इन प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई सुचारु रूप से शुरू हो सके। डॉ. शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मांग पत्र में कहा गया है कि जिन स्कूलों को अभी मान्यता नहीं मिली सकी है, उन्हें 1 साल की एक्सटेंशन दी जाए। जो स्कूल एक्जिस्टिंग स्कूलों की सूची में शामिल होने से वंचित रह गए हैं, सरकार द्वारा वह सूची भी तुरंत प्रभाव से जारी करने की जाए।