पिंजौर, 31 मार्च (निस)
प्रदेश सरकार द्वारा जिला परिषद, पंचायत समितियों के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायतों के पूर्व सरपंचों के लिए मासिक पेंशन योजना को गत 1 मार्च 2019 से लागू कर उन्हें प्रत्येक माह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। लेकिन पिंजौर ब्लॉक की उन 42 पंचायतों के सरपंचों को 2 वर्षों से पेंशन नहीं दी जा रही जिनकी पंचायतें 11 वर्ष पूर्व नगर निगम में शामिल की गई थीं। बुधवार को पूर्व सरपंचों के शिष्टमंडल में शामिल केहर सिंह, रखा सिंह, गुरचरण सिंह, गुरनाम सिंह, गुरदयाल सिंह,
लक्ष्मण दास, मदन, उजागर सिंह, दयाल, जसवंत राम, जागर सिंह, नरंगा राम, प्यारे लाल आदि अन्य पूर्व सरपंचों ने शिवालिक विकास मंच प्रदेशाध्यक्ष विजय बंसल को ज्ञापन देकर सरकार से उन्हे मासिक पेंशन दिलवाने की मांग की।
दरअसल 2010 में नगर निगम पंचकूला का गठन हुआ था जिसमें 42 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था। पूर्व सरपंचों ने ज्ञापन में बताया कि नगर निगम में ग्राम पंचायतों को शामिल किए जाने के बाद इन पंचायतों के पूर्व सरपंचों को योजना के अनुसार पेंशन नहीं मिल रही जबकि खंड पिंजौर के अन्य पूर्व सरपंचों को 2 साल से पेंशन मिल रही है यही नहीं उक्त सरपंचों का नाम सरकार की आनलाइन वेबसाइट पर भी नजर नहीं आ रहा है। विजय बंसल ने पूर्व सरपंचों को आश्वस्त किया है कि वे आला अधिकारियों, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत करवा कर समाधान का प्रयास करेंगे।