गुरुग्राम, 21 अक्तूबर (हप्र)
सेक्टर 14 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी काॅलेज में हरियाणा की आजादी में योगदान देने वाले सूरमाओं से संबंधित एक डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें आजादी की संघर्ष गाथा से प्रदेश के अब तक के विकास का विस्तार से प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक सुधीर सिंगला ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी के अवलोकन किया तथा इसमें शामिल चित्रों को दुर्लभ तथा जानकारी परक बताते हुए खुद भी खूब रुचि ली। प्रदर्शनी सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा अभिलेखागार विभाग के सहयोग से लगाई गई है। दौरान विधायक ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की आजादी में योगदान देने वाले वीर शहीदों व अमर बलिदानियों की गौरव गाथा को करीब से जानने व आजादी के संघर्ष से लेकर हरियाणा की मौजूदा समय तक की यात्रा का सार डिजिटल प्रदर्शनी में विद्यमान है। प्रदर्शनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा उस समय लिखे गए पत्रों की प्रतियां भी प्रदर्शित की गई हैं। इस अवसर पर काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ़ रमेश कुमार गर्ग, प्रद्युमन सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।