लुधियाना (निस) :
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, ओपी सोनी और इंडस्ट्री मिनिस्टर श्यामसुंदर अरोड़ा ने व्यापारियों से वादा किया था कि सरकार की ओर से जल्द ही वन टाइम पॉलिसी लागू की जाएगी जिससे सैकड़ों की तादाद में जारी वैट नोटिसों का शीघ्र हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंधी उनकी वैट कमिश्नर नीलकंठ अवध से फोन पर बातचीत हुई जिसमें उन्होंने विश्वास दिलवाया कि जल्द ही कैप्टन सरकार द्वारा पंजाब के व्यापारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जा रही है। वन टाइम पॉलिसी जल्द ही सरकार द्वारा लागू की जा रही है। राज्य सचिव महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल शुरू से ही वैट नोटिसों का विरोध कर रहा था और पंजाब में इसको लेकर कई जगह आंदोलन भी किए गए।