चंडीगढ़, 27 जनवरी (ट्रिन्यू)
फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। बिजली कंपनियां भी उपभोक्ताओं को लूट रही हैं। अब सरकार के साथ मिलीभगत करके बिल्डर भी उपभोक्ताओं को ठगने में लगे हैं। जनरेटर के नाम पर बिल्डरों द्वारा सोसायटियों व प्राइवेट कालोनियों में रहने वाले लोगों से बिजली के नाम पर अतिरिक्त वसूली की जा रही है। बृहस्पतिवार को यहां मीडिया से बातचीत में नीरज ने कहा कि बिजली बेचने का लाइसेंस सरकार के अलावा किसी के पास नहीं है। इसके बावजूद प्रदेश के अधिकांश जिलों में बिल्डर मनमानी कर रहे हैं। अधिकारियों की मिलीभगत से खेल चल रहा है। आगामी बजट सत्र में इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा।