घरौंडा, 1 जनवरी (निस)
बर्म के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण 2 किलोमीटर लंबी मलिकपुर-घरौंडा सड़क पर रिटेनिंग वाल बनाने का फैसला लिया गया है। बर्म न होने के कारण और सड़क टूटने और हादसों की संभावना बढ़ जाती है। इस पर तीन करोड़ रुपए खर्च होंगे।
नेशनल हाईवे से मलिकपुर गांव तक करीब दो किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण किया गया है। जीटी रोड से रेलवे फाटक तक 18 फीट चौड़ी तथा रेलवे फाटक से मलिकपुर गांव तक 12 फीट चौड़ी सडक बनाई गई है। ट्रैफिक के लिहाज से यह मार्ग काफी संकरा है और सड़क के साथ लगते खेत काफी गहरे है।
रोड़ बनने के बाद सड़क के दोनों तरफ बर्म के लिए बेहद कम जगह बची है। रोड की कम चौड़ाई व साथ लगते खेतों का लेवल गहरा होने के कारण इस सड़क पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने इस मार्ग को 18 फीट चौड़ा करने की प्लानिंग तैयार की है। प्लानिंग के तहत सड़क के दोनों तरफ रिटेनिंग वाल बनाई जाएगी ताकि सड़क की चौड़ाई बढाई जा सके और सड़क खेतों में खिसकने से बची रहे।
सड़क का किया जाएगा सुधार
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिलबाग मेहरा ने बताया कि जीटी रोड से मलिकपुर गांव तक की दो किलोमीटर लम्बी सड़क का सुधार किया जायेगा। पूरी सड़क को 18 फीट चौड़ा किया जायेगा। साथ लगते खेतों की गहराई को देखते हुए करीब तीन करोड़ की लागत से सड़क के दोनों तरफ रिटेनिंग वाल बनाई जाएगी।