सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)
सोनीपत कोर्ट परिसर में बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को सिपाही महेश से गोली मरवाने व गांव बरोणा में अजय के पिता की हत्या कराने के सूत्रधार गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर को सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 30 मामलों में नामजद रहे गैंगस्टर को पुलिस टीम ने नयी दिल्ली के पश्चिमी विहार स्थित होटल रेडिसन ब्लू के पास से काबू किया है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। इससे मामले में जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें और उसके साथियों का पता लगाया जा सके। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में अजय के पिता कृष्णचंद की हत्या बदमाश मोनू लल्हेड़ी व अन्य गुर्गों से कराने की बात कबूल की है।
एएसपी निकिता खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 18 मार्च को कोर्ट काम्पलेक्स में अजय उर्फ बिट्टू निवासी बरोणा को गोली मारने के आरोपी सिपाही महेश को गिरफ्तार किया था।
विदेश भागने की फिराक में था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी रामकरण विदेश भागने की फिराक में दिल्ली आया था। आरोपी पर सात हत्याओं समेत 30 मुकदमे दर्ज हैं। वह वारदात के बाद दिल्ली से भागकर उत्तराखंड के देहरादून व हरिद्वार में छिपता रहा। दिल्ली वापस आया, तो पकड़ा गया।