रोहतक, 15 मई (हप्र)
गांव कुलताना की एक 11 वर्षीय बालिका दीक्षा ने अपना गुल्लक तोड़कर उसमें सालों से जमा किये 4500 रुपये जरूरतमंदों की सहायता के लिए अपने पिता को दे दिए। बेटी दीक्षा का जज्बा देख पिता जितेन्द्र शर्मा ने उस राशि में और पैसे मिलाकर मास्क, सनेटाइजर, पैरासिटामोल व लौंग-इलायची, दालचीनी आदि काढ़े की सामग्री मिलाकर 200 किट तैयार करवा दी और गांव के युवा शक्ति क्लब को दे दी ताकि इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके। गांव-शहर हर जगह कोरोना का प्रकोप बढा हुआ है। ऐसे में विभिन्न सामाजिक संगठन व समाजसेवी अपने अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं।
जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव में लगभग 7000 की आबादी है। गांव में हर दूसरे घर में बुखार-खाँसी से पीडित मिल रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके चलते गांव की कई गलियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किया गया है।