चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : हरियाणा के वित्तायुक्त राजस्व संजीव कौशल ने कहा कि प्रदेश में भूमि बैंक बनाया जाएगा। इसके लिए सभी पटवारियों व कानूनगो को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि योजना को प्रभावी रूप से चलाया जा सके और भू-मालिकों को भी उनकी जमीन की सही जानकारी मिल सके। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि भूमि बैंक बनने से जहां भू-मालिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर भूमि बेचने में सक्षम होगा।