फरीदाबाद, 20 अक्तूबर (हप्र)
बरोदा उपचुनाव के बाद नवंबर में प्रदेश के सभी जिलों को अध्यक्ष मिल जाएंगे। इसके बाद संगठन बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीती देर रात तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव का परिणाम हरियाणा की राजनीति की दिशा और दशा को परिवर्तन करने का काम करेगा। जनता का मूड़ देखने से पता चला रहा है कि इस उपचुनाव में किसान, मजदूर, युवा वर्ग के साथ-साथ समाज की छत्तीस बिरादरी एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में भाजपा सरकार की नीति और नीयत से गरीब, मजदूर, किसान, कमेरा वर्ग इस कद्र प्रभावित हो चुका है कि अब वह बरोदा में भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगा।
ग्रेटर फरीदाबाद में बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड पर सैलजा ने कहा कि सरकार बिना प्लानिंग के कार्य कर रही है और रिहायशी इलाके में इस डंपिंग यार्ड को बनाना लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने जैसा होगा।
गांवों की जमीन हड़पने की योजना
सैलजा ने सरकार द्वारा जिले के 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने के प्रस्ताव पर कहा कि जो गांव निगम में पहले से ही शामिल हैं, उनकी हालत बद से बदतर है, ऐसे में 26 और गांवों को निगम में शामिल करके सरकार इन गांवों की जमीनों व पंचायती बजट को हड़पने की योजना बना रही है। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, योगेश गौड़, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, बलजीत कौशिक आदि मौजूद थे।