चंडीगढ़, 20 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) समेत प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में लगे कच्चे कर्मचारियों (कांट्रेक्ट पर लगे असिस्टेंट प्रोफेसर, कच्चे सुरक्षा कर्मचारी, माली आदि) को वेतन नहीं मिलने के चलते छात्र संगठन इनसो ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला को इस विषय से अवगत करवाया है। मंगलवार को इनसो प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में इनसो का एक प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री से मिला।
इस दौरान देशवाल ने डिप्टी सीएम को बताया कि पिछले चार महीनों से विश्वविद्यालयों के कच्चे कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है और जिसकी वजह से परेशान कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
दुष्यंत ने इनसो की इन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने की बात कही और कहा कि जल्द से जल्द एमडीयू सहित प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कच्चे कर्मचारियों के वेतन की समस्या का समाधान किया जाएगा।