नरेश जैन/निस
सिरसा, 20 अक्तूबर
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा क विपक्ष के पास आज ऐलनाबाद में कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष यहां बिना मुद्दों की लड़ाई लड़ रहा है। ऐलनाबाद में अब तक विधायक रहे नेता ने कभी इस क्षेत्र की समस्या सरकार तक नहीं पहुंचाई। इसके बावजूद यहां हर विभाग से संबंधित विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में उतरे विरोधी दलों के प्रत्याशियों के पास जनता को गिनवाने के लिए कुछ नहीं है।
राज्य सरकार द्वारा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इस हलके से विधायक रहे इनेलो प्रत्याशी ने आजतक विधानसभा में कभी ऐलनाबाद की समस्याओं को नहीं उठाया है वहीं सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्र से कई योजनाएं मंजूर करवाकर लाई हैं। भाजपा सरकार द्वारा यहां 15 नए सामुदायिक तालाबों का निर्माण, करीब दस हजार पशुओं का बीमा करने, 32 गौशालाओं को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है।
मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान नाथूसरी चौपटा में जहां बस अड्डे का निर्माण किया गया, वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब तीन सौ किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार तथा 30 किलोमीटर से अधिक सड़कों को चौड़ा किया गया। सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार यहां 35 ग्राम सचिवालय तथा 39 अटल सांझा सेवा केंद्र खोले गए हैं।
सरकार ने 362 नए ट्रांसफार्मर लगाकर सात नए सब स्टेशनों की स्थापना की है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा 58 करोड़ की लागत से एनएच 9 पर चार अंडरपास मंजूर कराये।
भाजपा की होगी जीत : सुधा
फतेहाबाद (एस) : थानेसर के विधायक एवं पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष सुधा आज ऐलनाबाद जाते हुए फतेहाबाद में पंचनद सेवा सदन में पहुंचे। इस दौरान सुधा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ऐलनाबाद से भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद हलके में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया है। इस अवसर पर ट्रस्ट के जिला प्रधान किशोरी लाल नारंग, प्रोजेक्ट चेयरमैन राधा कृष्ण नारंग, भीमसैन आनन्द, पूर्व नप प्रधान दर्शन नागपाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।