पंचकूला, 6 मार्च (ट्रिन्यू)
यहां सेक्टर 23 स्थित डंपिंग ग्राउंड में गारबेज प्रोसेसिंग में हेराफेरी की शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई कमेटी आज जांच करने पहुंची। कमेटी के निरीक्षण के समय पार्षद जय कुमार कौशिक, सुरेश वर्मा और ओमवती पूनिया भी मौजूद रहीं। इसके अलावा नगर निगम के एक्सइएन अंकित लौहान, एसडीओ रविंद्र मलिक एवं संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि ने भी कमेटी को प्रोसेसिंग के बारे में बताया। पार्षद जय कौशिक ने डंपिंग ग्राउंड में प्रोसेसिंग के दौरान हो रही गड़बडिय़ों को जोरदार तरीके से उठाया और कमेटी से कहा कि हर एक पहलू को देखकर उसकी रिपोर्ट बनाई जाए।
पार्षद जय कौशिक ने कहा कि गाड़ी जब कूड़ा लेकर आती है, तो कंडे के पास सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए, ताकि रात के समय में भी गाड़ी का नंबर दिखे। कैमरा काफी दूरी पर लगा रखा है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का बैकअप नहीं है।
प्लांट की कैपेसिटी 450 टन, आता है ज्यादा
पार्षद सुरेश वर्मा ने कहा कि कमेटी से कहा कि प्लांट की क्षमता पूछी जाए और रोजाना कितना प्रोसेस हो रहा है। प्लांट की कैपेसिटी 450 टन बताते हैं और आ रहा है 600 से 700 टन। फालतू कूड़े के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाते। पार्षद ओमवती पूनिया ने कहा कि महिलाओं के लिये आने वाले गर्मियों को पूरी ड्रेस किट दी जाए। कूड़े में जो पत्ते आते हैं, उन्हें यहां पर नहीं पहुंचाया जाए, बल्कि इंडस्टि्रयल में खाद बनाने के लिये पहुंचायें। एसडीओ और जेई रजिस्टर मेंटेन करें और दिन और रात के समय निरीक्षण करें।