जींद, 12 नवंबर (हप्र)
हरियाण सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को सरकारी डॉक्टर दो घंटे की पैन डाउन हड़ताल पर रहे।
इससे पहले डॉक्टर मुख्य गेट पर एकत्रित हुए और स्वास्थ्य विभाग में एसएमो की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने पर रोष जताया। एसोसिएशन के उपप्रधान डा. रघुवीर पूनिया, सचिव डा. अरूण, सहसचिव डा. राजेश भोला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एसएमओ की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिससे स्वास्थय विभाग में वर्षों से काम कर रहे डॉक्टरों के पदोन्नति के अवसर न के बराबर रह जाएंगे। अगर एसएमओ के पद रिक्त है तों उन्हें पदोन्नति आधार पर भरा जाना चाहिये। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग पे-स्केल के मामले में सौतेला व्यवहार कर रहा है। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पे-स्केल को लेकर उनकी मांग को मान भी लिया था लेकिन आज तक भी उस मांग को अमलीजामा नही पहनाया गया है। सरकारी डॉक्टरों को एसीपी इस समय पांच, 10, 15 वर्ष के अंतराल पर मिल रही है जोकि चार, नौ, 13 व 15 वर्ष पर मिलनी चाहिए। हरियाण सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे भविष्य में ठोस कदम उठाने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।