सोनीपत, 8 दिसंबर (हप्र)
केजीपी टोल प्लाजा के पास कोहरे के चलते सात वाहन आपस में टकरा गए। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर उनमें से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार आगे दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में फरीदाबाद की महिला चिकित्सक व एक साल के बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए।
घायलों को बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीन को रेफर कर दिया गया। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे में काल का ग्रास बने दूसरी कार के चालक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को घना कोहरा छाने के कारण केजीपी टोल प्लाजा के पास दो ट्रक आपस में टकरा गए। इन ट्रकों को केजीपी से हटाने का प्रयास किया जा रहा था कि एक कैंटर इनमें पीछे से भिड़ गया। एक-एक कर छह वाहन यहां पर आपस में भिड़ गए।
मंगलवार सुबह एक इटियोस कार व स्विफ्ट डिजायर कार वहां पर पहुंची। वह भी टोल प्लाजा के पास रुक गई। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्वीफ्ट डिजायर को टक्कर मार दी। वह आगे इटियोस से टकरा गई। हादसे में इटियोस कार सवार फरीदाबाद के सेक्टर-16 निवासी डा. शिखा बंसल (30), उनके एक साल के बेटे सुतीर्थ बंसल को काफी गंभीर चोट आई। वहीं उनका पति दिशांत बंसल, बेटी दिशिका, ससुर डा. देशबंधू बंसल व सास शशि बंसल चोटिल हो गए। परिवार के सदस्यों ने शिखा व सुतीर्थ को निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, स्वीफ्ट डिजायर कार के चालक यूपी निवासी नरेश की भी मौत हो गई। जबकि कार सवार दिल्ली के खिचड़ीपुर निवासी देवेंद्र, उनकी पत्नी सोनिया व बेटा दिव्यांश घायल हो गए। इन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जांच अधिकारी रणबीर सिंह का कहना है कि केजीपी टोल प्लाजा के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला डाक्टर और उनके बेटे व दूसरी कार के चालक की मौत हो गई।