नारनौंद, 29 जून (निस)
धान की फसल के मुआवजे में धांधली को लेकर किसानों ने राखी शाहपुर पैक्स पर ताला जड़ दिया था। 3 महीने बाद एसडीम की जांच के बाद किसानों ने संतुष्ट होकर पैक्स से ताला खोला। किसानों की मांग पर पैक्स के सभी कर्मचारियों का तबादला करके उनकी जगह नये कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम द्वारा की गई संयुक्त जांच रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त को भेज दी गई है। वही पैक्स का रिकॉर्ड भी सील किया गया है।
मुआवजा आवंटन में धांधली के आरोप
गांव राखी शाहपुर की पैक्स में धान की फसल के मुआवजे को लेकर पैक्स के कर्मचारियों ने धांधली करके अपने चहेतों को मुआवजा बांट दिया था इसको लेकर चार गांव के किसानों ने अधिकारियों को शिकायत की थी लेकिन कोई समाधान न होने पर किसानों ने 31 मार्च को पैक्स पर ताला जड़ दिया था और पैक्स के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे। उपायुक्त ने जांच के लिए नारनौंद के एसडीएम विकास यादव व कोऑपरेटिव सहकारी समिति के असिस्टेंट रजिस्ट्रार संदीप खटकड़ के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए थे। संयुक्त जांच रिपोर्ट में पैक्स के कर्मचारियों के कार्य में काफी अनियमितताएं पाई गई हैं और मुआवजा गलत तरीके से फायदा पहुंचाने के लिए बांटा गया था। पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को भेज दी है।
जांच में मिली कई अनियमितताएं
एसडीएम विकास यादव ने बताया कि किसानों की मांग पर निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच की गई है। जांच में काफी अनिमियताएं पाई गई हैं। पूरी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंप दी गई है। वहीं पैक्स के कर्मचारियों का तबादला करके दूसरी जगह भेज दिए गए हैं। पैक्स का कुछ रिकॉर्ड भी सील किया गया है।
सभी कर्मियों का तबादला
किसानों की मांग पर पैक्स के सभी कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह नए कर्मचारी पैक्स में नियुक्त कर दिए गए हैं। नारनौंद कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर को यहां का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। वहीं किसानों की मांग पर किसानों को एक महीने तक ऋण जमा करवाने का समय दिया गया है। इसके लिए इसके लिए सभी को नोटिस दे दिए जाएंगे और गांव में मुनादी भी करवा दी जाएगी।
क्या कहते हैं असिस्टेंट रजिस्ट्रार
कोऑपरेटिव सहकारी समिति के असिस्टेंट रजिस्ट्रार संदीप खटकड़ में बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद कुछ रिकॉर्ड सील किया है। काफी खामियां पाई गई हैं। पूरी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी गई है।