नयी दिल्ली, 8 दिसंबर (एजेंसी)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन, टीकाकरण और नगालैंड की घटना को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले नोटबंदी के जरिये अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया और इसके बाद वह सरकारी संपत्तियों को बेचने के विध्वंसक रास्ते पर चल रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि अगर यही स्थिति रही तो फिर अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों और दूसरे बेरोजगार नौजवानों के रोजगार का क्या होगा?
सीमा के हालात एवं पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर संसद में पूर्ण चर्चा किये जाने पर जोर देते हुए सोनिया ने आरोप लगाया कि सीमा पर खड़ी चुनौतियों पर संसद में चर्चा के लिए कोई मौका नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा के 12 सदस्यों का निलंबन संविधान और संसदीय नियमों का उल्लंघन है।