नरवाना, 12 नवंबर (अस)
प्रशासन ने गांव फरैन कलां, धरोदी, इस्माइलपुर व नरवाना के खेतों में खड़े बरसाती पानी की निकासी की कवायद में कच्चा ड्रेन की खुदाई शुरू करवाई है। गौरतलब है कि उपरोक्त गांवों के सैकड़ों एकड़ खेतों में बरसात के बाद से पानी ठहरने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इन सभी खेतों के पानी का ढलान गांव फरैन कलां की ओर होने के कारण फरैन कलां गांव के खेतों में कई-कई फीट पानी का ठहराव बना हुआ है। जिस कारण किसानों में गेहूं की बिजाई न हो पाने की चिंता बनी हुई है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह खुद कई बार जलभराव वाले खेतों का निरीक्षण कर चुके हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने उपमंडल के अधिकारियों के साथ जल प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से इलाके की भौगोलिक स्थिति जानने के बाद फरैन-दबलैन संपर्क सड़क के साथ-साथ धरोदी माइनर तक कच्चा नाला खोदने का कार्य जेसीबी से शुरू करवाया। इस नाले द्वारा पानी पंपसेटों द्वारा इस्माइलपुर-खानपुर सड़क के चौराहे पर ले जाकर धरोदी माइनर में डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिन में नाला खोद लिया जाएगा और इसके बाद पानी निकासी का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।