असंध, 14 मई (निस)
स्थानीय कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा है कि कोरोना को रोकने में फेल रही प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा किसान आंदोलन पर फोड़ना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि गांव में राज्य सरकार पर्याप्त टेस्टिंग और उपचार की सुविधाएं मुहैया करवाने में असफल रही जिसके चलते प्रदेश में पूरे देश की भांति कोरोना काबू के बाहर हो गया।नगर की नयी अनाज मंडी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गोगी ने कहा कि प्रदेश सरकार वैक्सीन के ग्लोबल टैंडर को लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। स्पूतनिक को छोड़ किसी अन्य विदेशी वैक्सीन को देश में मंजूरी नहीं और सीरम इंस्टीट्यूट ने इसके लिए पहले ही हाथ खड़े कर दिए हैं तो विदेश से सरकार किस कंपनी को वैक्सीन का आर्डर देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इतनी संवेदनहीन है कि लोगों की जान बचाने की बचाये उन्हें अपनी इमेज की फिक्र है।
गोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। वहां सरकार द्वारा कोई सुविधा मुहैया नहीं करवाई जा रही।
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द मांगें मानकर किसानों के आंदोलन को सहमति से समाप्त करवाये। इस अवसर पर सुरजीत सिंह राणा, जितेंद्र चोपड़ा, रुपिंदर नरूला, हरजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।