रादौर, 24 जनवरी (निस)
इनेलो सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि भारी बरसात से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर सरकार किसानों को तुरंत मुआवजा प्रदान करे। बरसात के कारण गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलें बर्बाद होने से किसानों की भारी नुकसान हुआ है। चौटाला सोमवार को इनेलो नेता महेन्द्र खूखनी के निधन पर परिवार को सांत्वना देने के लिए गांव खूखनी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण जो फसलें तबाह हो चुकी हैं, जो किसान ठेके पर जमीन लेकर खेती कर रहे थे, उनको भी आर्थिक नुकसान हुआ है। बेमौसमी बरसात के कारण हुए नुकसान की सरकार को जल्दी से भरपाई करनी चाहिए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी रादौर के पूर्व चेयरमैन सुभाष खुर्दबन, चेतन्या ग्रुप के एमडी राजीव शर्मा, करनैल बकाली, जाहिद खान, जसविन्द्र पंजेटा, कर्मबीर खुर्दबन भी उपस्थित थे।
फसलें खराब, सूरजमुखी का बीज उपलब्ध नहीं : अभय सिंह
सिरसा (निस) : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने तीन दिन से चल रही बेमौसमी भारी बारिश के कारण खेतों में जलभराव और तेज हवा चलने से फसलों के खराब होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को पहले ही फसलों का बहुत नुकसान हो चुका है, जिस कारण से अब किसानों के सामने भीषण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनवरी के महीने में हुई बेमौसमी बरसात से जहां आलू, गेहूं, टमाटर, पशु चारे आदि की फसल को नुकसान पहुंचा वहीं तेज हवा चलने से सरसों, तोडिया की फसल खेतों में पूरी तरह से बिछ गई है। चारे की फसल खराब होने से पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है।
बरसात के कारण हुए जलभराव से सबसे ज्यादा नुकसान आलू उत्पादक किसानों को हुआ है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं संज्ञान लेते हुए खराब फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर पिछले साल के लंबित मुआवजे समेत प्रदेश के किसानों को तुरंत मुआवजा दें।
नारायणगढ़ (निस) : प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार चल रही बारिश से खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर सरकार द्वारा किसानों को खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाना चाहिए। विधायक शैली चौधरी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जनवरी मास के दौरान दिनांक 8, 9 व 10 जनवरी व अब 22, 23 व 24 जनवरी को भारी बरसात हुई है। जलभराव होने के कारण किसानों की आलू, प्याज व सरसों तथा गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में प्रदेश सरकार तुरन्त विशेष गिरदावरी करवाये और किसानों को उचित मुआवजा दे।
किसानों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शाहाबाद मारकंडा (निस) : सोमवार को भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि बरसात के कारण खराब हुई फसलों को तुरंत विशेष गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए। सबसे पहले किसान बराड़ा रोड स्थित शहीद उधम सिंह स्मारक में एकत्रित हुए और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकियू चढ़ूनी के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस एवं जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि बरसात के कारण आलू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों के पास सूरजमुखी की बिजाई के अलावा कोई चारा नहीं है, लेकिन सूरजमुखी के बीज की अनुपलब्धता के चलते किसान परेशान हैं। जसबीर सिंह मामू माजरा ने 72 घंटे में स्पेशल गिरदावरी करवाने और खऱाब हुई आलू की फसल पर प्रति एकड़ 55 हजार और गेहूं की फसल पर प्रति एकड़ 30 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग सरकार से की है। सभी किसान प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित प्रशासन को सौंपा गया। इस अवसर पर जसबीर सिंह नलवी, बलविंद्र दामली, उपकार सिंह नलवी, पंकज हबाना, सुखचैन पाडलू, हाकम सिंह रतनगढ़, विक्रम दाऊंमाजरा व रामकुमार यारा सहित अनेक किसान मौजूद थे।