चंडीगढ़, 22 जुलाई (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह शुक्रवार को उस कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां नवजोत सिंह सिद्धू औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई के नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्षों में से कुलजीत सिंह नागरा और संगत सिंह गिलजियां ने मुख्यमंत्री को पदभार संभालने के कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है। पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरेंद्र का टकराव चल रहा है। अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था।
मुख्यमंत्री ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया था और कहा था कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगेंगे वह उनसे नहीं मिलेंगे। अमरेंद्र सिंह से मुलाकात के बाद नागरा ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आएंगे। नागरा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को प्रधान साहब (पीपीसीसी अध्यक्ष), मंत्रियों और विधायकों की ओर से न्योता दिया गया है। उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचेंगे।’ बाद में पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने एक ट्वीट में कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों को शुक्रवार को दिन में 10 बजे चाय के लिए पंजाब भवन आमंत्रित किया है। इसके बाद सभी साथ मिलकर नयी पीपीसीसी टीम के कार्यभार संभालने के कार्यक्रम के लिए पंजाब कांग्रेस भवन जाएंगे।’ सिद्धू शुक्रवार को यहां पंजाब कांग्रेस भवन में औपचारिक रूप से चार कार्यकारी अध्यक्षों के साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) का कार्यभार संभालेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
कुर्सी मिलते ही पंजाब के मुद्दे भूले सिद्धू : चीमा
बठिंडा (निस) : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी मिलते ही पंजाब के मुद्दे भूल गए हैं। अब वे अपनी कुर्सी कायम रखने की खातिर उन नेताओं से मिल रहे हैं जो भ्रष्टाचार, नशा माफिया, भू-माफिया व अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं। चीमा आज यहां पार्टी के नये कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे। चीमा ने कहा कि कैप्टन-सिद्धू की लड़ाई ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। कैप्टन, सिद्धू, जाखड़ और पूरी कांग्रेस को पंजाब की जनता से माफी मांगनी चाहिए। आप नेता ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह बेअदबी मामले के दोषियों को सजा दिलवाने, नशे खत्म करने, घर-घर रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आए थे लेकिन साढ़े चार साल बीत जाने पर भी कोई वादा पूरा नहीं किया। इस अवसर पर विधायक रुपिंदर कौर रुबी, अमन अरोड़ा, बठिंडा जिला शहरी अध्यक्ष नील गर्ग, देहाती जिलाध्यक्ष गुरजंट सिंह, आप नेता अमृत अग्रवाल, अनिल ठाकुर, जोगिंदर काका, बलकार सिंह भोखड़ा व अन्य वर्कर भी उपस्थित थे।
पदभार समारोह के लिये पहुंचे प्रभारी हरीश रावत
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पदभार ग्रहण करने के समारोह में शुक्रवार को शामिल होंगे और पार्टी आलाकमान इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश इकाई के नेताओं के बीच एकजुटता दिखाने के प्रयास में है। सूत्रों का कहना है कि इस समारोह में शामिल होने और कांग्रेस की प्रदेश के दोनों प्रमुख धड़ों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए रावत बृहस्पतिवार शाम ही चंडीगढ़ पहुंच गए। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हैं।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की इस समारोह में उपस्थिति को लेकर बनी असमंजस की स्थिति पार्टी नेतृत्व के लिए चिंता का विषय थी, लेकिन अब उनके शामिल होने की पुष्टि होने के बाद आलाकमान की चिंता कम हुई है, हालांकि वह अब भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एकजुट दिखाने के प्रयास में हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘पार्टी आलाकमान का यह प्रयास है कि प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह से यह स्पष्ट संदेश जाए कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी एकजुट है।’