बठिंडा, 23 अप्रैल (निस)
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने आज यहां नगर निगम पार्षदों की बैठक में कहा कि अधिकारियों को चुने हुए प्रतिनिधियों के अधीन काम करना होगा नहीं तो संविधान में संशोधन कर लें। बादल ने कहा कि संविधान में यह स्पष्ट है कि अधिकारियों को चुने हुए प्रतिनिधियों के अधीन काम करना होगा। उन्होंने पार्षदों से कहा कि हम जनता के सेवक हैं व सेवक बनकर काम करेंगे। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पार्षद अपने वार्ड में लोगों से जो वादे करके आए हैं उन्हें पहल के आधार पर पूरा करवाएं किसी वार्ड में विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं आएगी। वित्त मंत्री ने पार्षदों से यह भी कहा कि वे मिलकर काम करें। कार्यक्रम में नयी मेयर रमन गोयल. सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह संधू, जिलाधीश वी. श्रीनिवासन, एसएसपी भूपिन्दर जीत सिंह विर्क, एडीसी (विकास) निगम आयुक्त विक्रमजीत सिंह शेरगिल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कोरोना पर उन्होंने कहा कि यह लहर पहले से अधिक खतरनाक है इसलिए हमें अधिक सावधानी बरतनी होगी।