रोहतक, 12 नवंबर (निस)
त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए विशेष रोडमैप तैयार किया गया है। बाजारों में सिविल वर्दी में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है।
हाल ही में व्यापारी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बाजारों की स्थिति के बारे में अवगत कराया था। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने सभी चौकी व थाना प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व सुरक्षा व्यवस्था के अचूक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। शहर में किला रोड, रेलवे रोड, शोरी क्लाथ मार्केट, गोहाना अड्डा, मॉडल टाऊन, डी पार्क, मालगोदाम रोड स्थित बाजारों में लोगों की काफी भीड़ रहती है। शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़ के चलते कोरोना महामारी के प्रति लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए कई स्थानों पर रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।