बल्लभगढ़, 21 जनवरी (निस)
ऊंचा गांव की रहने वाली एक 85-वर्षीय वृद्ध महिला ने अपने तीन बेटों से दुखी होकर एसडीएम कार्यालय पंचायत भवन में बृहस्पतिवार को धरना दिया। एसडीएम बाहर होने के कारण पुलिसकर्मियों और उनके स्टाफ ने समझा-बुझाकर महिला को वापस घर भेजा। ऊंचा गांव की रहने वाली 85-वर्षीय शकुंतला का कहना है कि उसके तीन बेटे हैं। छोटे बेटे ने धोखे से सारी संपत्ति अपने नाम करा ली है। जब जमीन और आभूषण पर उसने कब्जा कर लिया, तो उसने अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया। दोनों बड़े बेटा मां को इसलिए अपने साथ रखने को तैयार नहीं, क्योंकि सारी संपत्ति छोटे बेटे ने ले ली। इस मामले में एसडीएम राजेश कुमार, एसडीएम त्रिलोक चंद, एसडीएम अपराजिता सुनवाई कर चुकी हैं। तीनों एसडीएम वृद्धा को रखने के बारे में बेटों से बातचीत कर चुके हैं और लिखित में भी फैसला सुना चुके हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है।