कैथल, 12 नवंबर (हप्र)
एक युवक का अपहरण व हत्या करके शव को फेंकने के मामले को थाना प्रबंधक पूंडरी सह एसएचओ हिमाद्रि कौशिक आईपीएस अंडर ट्रेनिंग की अगुआई में मात्र 4 दिन में सुलझाते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पूछताछ के दौरान वारदात में लिप्त 2 अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुल्तान निवासी पुंडरी की शिकायत पर 7 नवंबर को थाना पुंडरी में दर्ज मामले के अनुसार उसका पुत्र बलराज उर्फ बल्लु राधे कंप्यूटर सेंटर फतेहपुर पर नौकरी करता था। छह नवंबर की शाम जब वह सेंटर से घर वापस आ रहा था, तो रास्ते में अज्ञात युवक उसे एक गाड़ी में अपहृत कर ले गए। एसपी ने बताया कि अगले दिन युवक का शव थाना जुंडला जिला करनाल के गांव प्योंत क्षेत्र की ड्रेन से बरामद हुआ। हिमाद्रि कौशिक आईपीएस के नेतृत्व में सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की टीम द्वारा मामला दर्ज होने के 4 दिन में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए जिला करनाल क्षेत्र के गोंदर चौक के पास से आरोपी विकास उर्फ काशी निवासी पुंडरी, अशोक उर्फ शौकी निवासी करनाल तथा दीपक निवासी पंचकुला को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से बलराज के अपहरण में प्रयुक्त की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में विकास ने कबूला कि बलराज कई माह से उसकी चाची को परेशान कर रहा था।