कैथल, 19 अक्तूबर (हप्र)
आरकेएसडी (पीजी) कॉलेज कैथल में 68वें सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ की परम्परा करवाने के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर आरवीएस एवं प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, प्रबंधन समिति के उपप्रधान नरेश शोरेवाला, आरवीएस एवं प्रबंधक समिति के महासचिव पंकज बंसल, आरवीएस के कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रधान बीएड कॉलेज अरूण सर्राफ, प्रो. पीसी मित्तल, पूर्व प्राचार्य डा. एलएम बिंदलिश एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल ने हवन संबंधित प्रक्रियाओं का निर्वहन करवाया एवं आहुति दी। इसके पश्चात साकेत मंगल ने प्रबंधन समिति द्वारा कोरोना काल में करवाए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि स्कूल का सभागार, महाराजा अग्रसेन भवन एवं स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स का कायापलट सभी पदाधिकारियों के सहयोग से हुआ है। उन्होंने भावी बीपीएड कॉलेज की योजना को जल्द अमली जामा पहनाने का विश्वास दिलाया। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने पिछले वर्ष भर की करवाई गई गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शैक्षणिक, स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों का वर्णन किया।
स्टाफ सचिव डा. जयबीर धारीवाल ने मंच संचालन किया।