अम्बाला शहर, 5 मार्च (हप्र)
कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों को समर्थन देने पहुंचे हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने उनको स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया और मॉल संस्कृति से बचने का आह्वान भी किया।
निर्मल सिंह ने कहा कि उनका स्वदेशी से अभिप्राय यही है कि किसान मोटा खाएं और मोटा पहनने वाली परंपरा को अपनाएं। स्वयं और अपने बच्चों को मॉल संस्कृति से बचाएं। उन्हें बताएं कि मक्की का आटा और भूनी छल्ली मॉल के पॉपकार्न से कहीं बेहतर और सस्ते हैं। उन्होंने एमएसपी बचाओ किसान बचाओ देश बचाओ के नारे पर सहमति जताते हुए कहा कि किसान आंदोलन का आधार ही एमएसपी की गारंटी कानूनन लेना है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से अब तक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ देश को खाद्यान के मामले में पूर्णतया आत्मनिर्भर बनाने वाले किसानों को सम्मानित करने की जगह अपमानित किया जा रहा है, जो कदापि उचित नहीं है। इस मौके पर भाकियू जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।