कुरुक्षेत्र, 22 अप्रैल (हप्र)
गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र के विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया। कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस ऑनलाइन घर पर रहकर ही मनाया।
इस उपलक्ष पर विद्यालय द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा तृतीय से आठवीं के विद्यार्थियों ने ग्रीन अर्थ पर विभिन्न नारे ‘जब हरी-भरी पृथ्वी होगी तभी स्वस्थ खुशहाल जिंदगी होगी’।
‘मत करो धरती पर कोई अत्याचार क्योंकि यही तो है हमारी सांसों का आधार’ आदि नारे लिखकर लोगों को धरती के संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी बचाओ पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
विद्यार्थियों ने प्लास्टिक प्रदूषण की समाप्ति पर विभिन्न प्रकार की पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया। स्कूल के प्रबंधक गुलशन ग्रोवर तथा प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण का महत्व बताया तथा धरती के संरक्षण का संदेश दिया।
विश्व धरा दिवस’ पर आनलाइन प्रतियोगिता
यमुनानगर (हप्र) : धरती मानव के अस्तित्व का प्रतिरूप है तथा इसके संरक्षण में ही मानव जीवन का हित निहित है-इसी भाव को जनमानस तक संप्रेषित करने के उद्देश्य से ‘विश्व धरा दिवस’ के उपलक्ष्य में सरोजनी कॉलोनी स्थित मुकंद लाल पब्लिक विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा चौथी एवं पांचवीं के विद्यार्थियों ने जहां अपने ज्ञान एवं कलात्मक प्रतिभा का समन्वय करते हुए सुंदर चित्रकला के माध्यम से वसुधा एवं वनसंपदा को बचाने का सुंदर संदेश दिया तो वहीं कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक पक्षी-खाद्यार्थ साधन एवं पवन झंकार की प्रस्तुति उनकी रचनात्मकता का सुंदर प्रतिरूप रही। इसके अतिरिक्त विद्यालय निदेशक श्रीमती शशि बाटला एवं प्रधानाचार्य डॉ. ममता वर्मा के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में धरा रूपी मां को अलंकृत रूप प्रदान करने हेतु विभिन्न प्रकार के पौधे भी रोपित किए गए।
जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में मनाया पृथ्वी दिवस
सिरसा (निस) : जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के एनवायरमेंट क्लब द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। जेसीडी मेमोरियल कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिखा गोयल ने विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर्स को ऑनलाइन संदेश के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा विश्व पृथ्वी दिवस का महत्व बहुत अधिक है क्योंकि पृथ्वी जीवन का सार है और हम लोग लापरवाहियों के चलते ना सिर्फ दूसरी जीव प्रजातियों के लिए बल्कि खुद अपने लिए और पूरी धरती के लिए संकट पैदा कर रहे है। ऐसे में पृथ्वी दिवस जैसे आयोजन हमें जागरूक करने के लिए जरूरी हैं।
सीजेएम ने किया पौधरोपण
टोहाना (निस) : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके जैन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने पृथ्वी दिवस के मौके पर पौधरोपण किया। उन्होंने एडीआर सेंटर के पास स्थित पार्क में अलग-अलग किस्म के फूलदार व फलदार पौधे लगाए। पौधरोपण के दौरान सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने कहा कि पृथ्वी दिवस के महत्व को समझते हुए हमें प्रकृति को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। पॉलीथिन के प्रयोग से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे आसपास का वातावरण हरा भरा और स्वच्छ हो, इसके जिलए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।
यूपी के चिलकाना से लाकर बांटे और लगाए पौधे
इन्द्री (निस) : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर उपमंडल के गांव नन्हेड़ा स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल के मुखिया महिन्द्र कुमार की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के चिलकाना की नर्सरियों से विभिन्न प्रकार के पौधे लाए गए। स्कूल में पौधरोपण अभियान चलाने के साथ-साथ पौधे ग्रामीणों को भी बांटे गए। महिन्द्र कुमार ने बताया कि आज यूपी के नर्सरी हब चिलकाना की नर्सरियों से बब्बूगोशा, अखरोट, आम्रपाली आम, काला अंगूर, आलू बुखारा, अमरूद, राखी बेल, बोगन बेल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लाए गए हैं। इन पौधों को राजकीय माध्यमिक स्कूल मुस्सेपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजोखरा व विभिन्न स्कूलों के साथ-साथ घरों में भी वितरित किया जा रहा है।