रोहतक, 6 दिसंबर (निस)
गांव भाली में दुल्हन को गोली मारने की घटना के विरोध में सोमवार को सांपला कस्बा में बाजार व अनाजमंडी पूरी तरह से बंद रही और इस दौरान ग्रामीणों ने मार्च पास्ट भी निकाल कर लोगों से सहयोग मांगा। इस मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताया।
सोमवार को कस्बा सांपला स्थित ब्राहमणों वाली चौपाल में चौगामा प्रधान रणधीर सिंह अध्यक्षता में पंचायत हुई, जिसमें सामाजिक तौर पर लोगों ने एकत्रित होकर बाजार में मार्च पास्ट निकालने का निर्णय लिया। काफी संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतरे और व्यापारियों ने ग्रामीणों के सहयोग में अपनी दुकान बंद रखीं। दरअसल एक दिसंबर को सांपला निवासी तनिष्का की शादी गांव भाली निवासी मोहन के साथ हुई थी। जब दुल्हन गांव भाली पहुंची तो इसी दौरान कार सवार तीन युवकों ने दुल्हन को गोलियां मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में खेडी सांपला निवासी साहिल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार है। पीजीआई में दुल्हन की हालत बेहद नाजुक है।