पंचकूला, 18 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रणेता रहे हैं। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति को समान बनाने की दिशा में कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराजा अग्रसेन के समता मूलक समाज के सिद्धांत को लेकर कार्य कर रहे हैं।
श्री गुप्ता महाराजा अग्रसेन जंयती के उपलक्ष्य में रविवार को यहां सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित रक्तदान शिविर एवं समाज के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। शािविर में 108 लाेगों ने रक्तदान किया। गुप्ता ने 106वीं बार रक्तदान करने वाले अजय गुप्ता, सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, चिकित्सकों, मेधावी छात्रों, रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान बाल किशन सहित सभा के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
47 लोगों ने किया रक्तदान
भगवान परशुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान शिविर का उद्घाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। जागृत ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित इस शिविर में 47 लोगों ने रक्तदान किया। सभा के प्रधान एमपी शर्मा ने सभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर आयुर्वेदिक शिविर का भी आयोजन किया गया। यहां अग्रसेन चौक पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल गर्ग व अग्रवाल विकास ट्रस्ट प्रधान सतनारायण गुप्ता के नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर, चप्पल, जरूरत का सामान आदि वितरित किया गया।
अग्र भागवत कथा का आयोजन
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पंचकूला और चंडीगढ़ तथा अग्रवाल हेल्पलाइन पंचकूला द्वारा श्री अग्र भागवत कथा का आयोजन मनसा देवी गौधाम में किया गया। कथा वाचक आचार्य नर्वदा शंकर अग्र भागवत मर्मज्ञ (पुष्कर वाले) ने महाराजा अग्रसेन के बारे में बताया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।