जींद (हप्र) : दो दिन से बारिश के चलते शहर की कई सड़कें धंस गईं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। सड़कें धंसने के लिए अब पीडल्यूडी ने नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया है। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन नवनीत नैन ने बुधवार को इस संदर्भ में बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए जो पाइप लाइन दबाई गई हैं और उसमें जो मेन हॉल एवं कनेक्शन किये गये हैं, उनमें लीकेज होने के कारण पाइप जमीन में धंस गये और इसी के चलते रोहतक रोड और मिनी बाईपास रोड की सड़कें धंस गई हैं।