बठिंडा, 21 जनवरी (निस)
बठिंडा नगर निगम के होने वाले चुनाव को देखते हुए शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां बीवीवाला रोड पर पूूूूर्व विधायक सरुप सिंगला के कार्यालय में निगम चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में सुखबीर बादल ने कहाकि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला जायेगा व उनकी पार्टी भी इसमें शामिल होकर किसानों को समर्थन देगी। सुखबीर बादल ने कहाकि बठिंडा नगर निगम में मतदाता सूची में काफी घपलेबाजी हुई है। इसका सबूत है कि एक परिवार की तीन वोट है और उसकी 85 वोट बना दी गई हैं। उन्होंने पंजाब चुनाव आयोग से मांग की कि नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होने चाहिए व कानून-व्यवस्था बना कर रखी जाए। उन्होंने कहाकि अभी तक बठिंडा में ऐसे अधिकारी लगे हुए हैं जिन्हें यहां तीन-चार साल हो चुके हैं परन्तु उन्हें बदला नहीं गया। सुखबीर बादल ने कहाकि यहां एक एसएचओ बठिंडा में ऐसा भी है, जो कभी वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का पीए हुआ करता था, उसे अभी तक बदला नहीं गया।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बैठक पर बैठक कर रही है लेकिन नतीजा कोई नहीं निकल रहा है। अब केंद्र सरकार को किसानों की मांगें मान लेनी चाहिए। मीटिंग में कोई भी नतीजा नहीं निकल रहा वहीं किसान आए दिन मर रहे हैं। हमनेे शुरू से ही इस बिल का विरोध किया है जिसके चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपनी कुर्सी छोड़ दी। सुखबीर बादल ने कहाकि कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी सब ड्रामा कर रहे हैं। अकाली नेता ने आरोप लगाया कि अकाली दल बादल के उम्मीदवारों को तंग परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल से जो कार्यकर्ता या नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं, उनके जाने से अकाली दल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सुखबीर सिंह बादल ने आज बठिंडा एक दर्जन से अधिक वार्डों की चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया।
ट्रैक्टर परेड में अकाली दल (डी) ढींडसा भी शामिल होगा
होशियारपुर (निस) : शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) किसान संघर्ष के समर्थन में 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में शामिल होगा। युवा अकाली दल (डी) के संरक्षक और पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान संघर्ष को कमजोर करने के लिए लगातार साजिशें रच रही है, लेकिन भाजपा नेता यह भूल गए कि किसान और देश के सभी वर्ग केंद्र द्वारा लागू इन कृषि कानूनों के दुष्प्रभावों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खात्मे तक यह संघर्ष जारी रहेगा और शिअद (डी) किसी भी कीमत पर संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (डी) किसानों के संघर्ष को पूरा समर्थन देगा। उनके साथ जिलाध्यक्ष सतविंदरपाल सिंह रामदासपुर, अवतार सिंह जौहल, कुलविंदर सिंह जंडा, संत करमजीत सिंह और संत बलवीर सिंह टिब्बा साहिब, संत तरलोचन सिंह, परमिंदर सिंह पन्नू, जरनैल सिंह धीर और कई अन्य लोग मौजूद थे।