बठिंडा (निस) : बहु तकनीकी कालेज द्वारा छात्रों को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मेरा वोट मेरा अधिकार विषय पर वेबिनार करवाया गया जिसमें कालेज के प्रिंसिपल यादविंदर सिंह ने छात्रों को वोट के महत्व बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक लड़के लड़की को वोट वनवाने का अधिकार है तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इसका प्रयोग जरूर करें।
प्रिंसिपल ने बताया कि कालेज द्वारा हर वर्ष एक अभियान के तहत योग्य छात्रों के वोट बनवाये जाते हैं इसलिए कालेज में वोटर साक्षरता क्लब का गठन भी किया गया है। इस अवसर पर कालेज के नोडल अधिकारी राज कुमार चोपड़ा, ,कालेज स्टाफ, व छात्र उपस्थित थे।