रेवाड़ी, 4 मार्च (निस)
जिले के 13 सरकारी स्कूल भवनों के ऊपर से हाइटेंशन बिजली की तारें जा रही हैं। इससे हादसा हो सकता है। ऐसे स्कूलों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने जिला स्कूल सुरक्षा कमेटी की बैठक में डीसी यशेंद्र सिंह को दी। डीसी ने कहा कि बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता को पत्र लिखकर इन तारों को तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए।
डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी स्कूलों के पानी के नमूने लेकर जांच कराएं। डीसी बृहस्पतिवार को सचिवालय सभागार में जिला स्कूल सुरक्षा कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल के आसपास ऐसी कोई चीज न हो, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।