नरेन्द्र ख्यालिया/निस
हिसार, 6 दिसंबर
देश के शीर्ष 3 राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल होने के साथ ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हकृवि को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 2019 के लिए जारी आईसीएआर रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। यह घोषणा शनिवार को देश के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक के समापन अवसर पर की। आईसीएआर द्वारा जारी इस रैंकिंग के लिए देश के सभी राज्य कृषि विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया था, जिसका परिणाम शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नयी दिल्ली में जारी किया गया।
अनुसंधान क्षेत्र की रही मुख्य भूमिका : विश्वविद्यालय के रैंकिंग के नोडल अधिकारी प्रो. रवि गुप्ता ने बताया कि आईसीएआर द्वारा तय मानकों में इस बार विश्वविद्यालय को अनुसंधान के क्षेत्र में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं। रैंकिंग में अनुसंधान की गत 3 वर्षों की उपलब्धियों को शामिल किया गया था। इसमें विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में विकसित करना, पेटेंट हासिल करना और नई-नई तकनीकों को विकसित करना शामिल था। इनकी रही खास भूमिका : रैंकिंग के लिए आवेदन करवाने में मानव संसाधन निदेशालय के निदेशक डॉ. एमएस. सिद्धपुरिया, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएस हुड्डा, विस्तार शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. कृष्ण यादव, डॉ. सीमा परमार व आईसीएआर के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र भाटिया के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सभी निदेशकों एवं अधिष्ठाताओं का विशेष सहयोग रहा।