बल्लभगढ़, 6 दिसंबर (निस)
सिटी बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने एटीएम के अंदर मदद का झांसा देकर बुजुर्ग का डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद बुजुर्ग के बैंक खाते से 21 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव चांदपुर निवासी जसंवत सिंह ने पुलिस को बताया है कि वे अपने गांव निवासी बीरपाल को साथ लेकर बल्लभगढ़ अस्पताल गए थे। अंबेडकर चौक के पास एटीएम बूथ में वे रुपये निकालने के लिए चले गए। बूथ के अंदर एक युवक पहले से मौजूद था। जसवंत ने एटीएम में डेबिट कार्ड लगाया, तभी उस युवक ने कहा कि इसमें रुपये नहीं हैं। दूसरे एटीएम में मैंने अभी रुपये डाले हैं, उसमें से निकाल लो। जसवंत ने दूसरे एटीएम में कार्ड लगाया, मगर उसमें से रुपये नहीं निकले। वह युवक एटीएम के पास ही खड़ा था। उसने जसवंत को एटीएम में पिन डालते हुए देख लिया था। उसने जसवंत से कहा कि वह रुपये निकालने में मदद कर देगा। उसने कार्ड युवक को दे दिया। उसने भी कोशिश की और कहा कि ताऊ एटीएम खराब है। इसके बाद डेबिट कार्ड भी वापस दे दिया और चला गया।
थोड़ी देर बाद जसवंत के खाते से 2 बार में 21 हजार रुपये निकाल लिए गए। फोन पर मैसेज आया तो जसवंत को खाते से रुपये निकाले जाने का पता चला। उन्होंने डेबिट कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। तब उन्हें समझ आया कि उस युवक ने मदद के बहाने उनका डेबिट कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।