यमुनानगर, 29 दिसंबर( हप्र)
नगरपालिका कर्मचारी संघ शाखा यमुनानगर के नगर निगम यूनियन कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रधान राजकुमार धारीवाल व संचालन शाखा सचिव प्रवेश परोचा ने किया। बैठक में नगरपालिका व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया। बैठक में ईएसआई अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को तीन महीने से सेलरी न मिलने व यूनियन की पदाधिकारी नीलम को डयूटी पर बहाल ना करने व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों की सेवा विस्तार को लेकर अधिकारियों द्वारा अपनाए जा रहे रवैये की कड़ी आलोचना की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए नगरपालिका महासचिव मांगेराम तिगरा व जिला के वरिष्ठ उप प्रधान राजकुमार ससोली ने बताया कि ईएसआई में ठेका कर्मचारियों द्वारा अपने हकों की आवाज उठाने पर और यूनियन में भाग लेने पर कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की धमकियां दी जा रही हैं, जिसका खमियाजा नीलम रानी को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त कर्मचारी को एक साजिश के तहत ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके नौकरी से बाहर निकाल दिया। इसको लेकर सर्व कर्मचारी संघ काफी दिनों से स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों की दूसरी समस्याओं को भी लेकर ईएसआई अस्पताल में लगातार आंदोलन कर रहा है। बैठक जिला उपप्रधान जनकराज, कोषाध्यक्ष गुलज़ार अहमद, सहसचिव बलदीप तुम्बी, प्रेस प्रवक्ता पपला व कार्यकारिणी सदस्य सोरन डलोर एवं रमन मुख्य रूप से उपस्थित थे।