लुधियाना, 11 नवंबर (निस)
अगर पंजाब सरकार ने एक सप्ताह के भीतर वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू नहीं की तो पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से पूरे राज्य में दीवाली बाद सेल टैक्स विभाग के आफिसों का घेराव किया जाएगा। यह अल्टीमेटम व्यापार मंडल ने आज के प्रदर्शन के बाद दिया। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा ने रोष प्रदर्शन में कहा कि पंजाब सरकार व्यापारियों को भेजे 70000 वैट नोटिस वापस ले। सुनील मेहरा ने कहा कि कोरोना के कारण एक तो व्यापार वैसे ही मंदी के दौर से गुजर रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब सरकार की ओर से पूरे पंजाब में 70000 व्यापारियों को वैट नोटिस भेज दिए गये हैं जिसको लेकर पिछले दिनों व्यापारियों द्वारा कैप्टन सरकार विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया था। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने एक सप्ताह के अंदर वन टाइम सैटलमेंट पॉलिसी लागू करने का एेलान किया था ताकि व्यापारियों को कोई दिक्कत ना आए परंतु एक सप्ताह बीत जाने पर न तो ‘वन सैटलमेंट टाइम’ पॉलिसी लागू हुई और न ही सरकार की ओर से इस हेतु कोई नोटिफिकेशन जारी किया गया।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सोनी और भारत भूषण आशु ने व्यापारियों से वादा किया था कि एक सप्ताह के भीतर वन टाइम पॉलिसी लागू कर व्यापारियों को राहत दे दी जाएगी लेकिन अफसरशाही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए व्यापारियों को सेल टैक्स विभाग में बुलाकर प्रताड़ित कर रही है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव महिंद्र अग्रवाल, इंद्रजीत सचदेवा राजीव अरोड़ा, प्रमोद थापर, रोहित कपूर, अश्विनी महाजन, राकेश वोहरा, महिंद्र धवन, हीरालाल गोयल, रमेश पहलवान, दीपक कुमार, कैलाश कुमार, इंद्रजीत सिंह, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह मक्कड़, चेयरमैन पवन ने कहा कि अगर सरकार ने एक सप्ताह के भीतर वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी लागू नहीं की तो पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर की ओर से पंजाब में पूरे राज्य में दीवाली बाद सेल टैक्स विभाग के आफिसों का घेराव किया जाएगा।