पलवल, 21 सितंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के क्रेश हुए एयरक्राफ्ट में पलवल की आदर्श कालोनी के 30 वर्षीय प्रशिक्षु पायलट कोणार्क सरन की मौत हो गई। सोमवार को अकादमी से उड़ान भरते समय एयरक्राफ्ट आजमगढ़ जिले के फरीद्दीनपुर गांव में क्रेश हुआ। क्रेश होने का कारण फिलहाल मौसम खराब होना बताया जा रहा है।
मृतक पायलट का शव पोस्टर्माटम के बाद मंगलवार को पलवल पहुंचेगा। ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन की मौत का समाचार सुनते ही पलवल में उनके निवास स्थान व कालोनी में कोहराम मच गया। बताया गया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी अमेठी का टू-सीटर विमान वाराणसी परिक्षेत्र में पहुंचते ही एटीसी के संपर्क में आ गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसका संपर्क विमान से टूट गया था।
तीन बहनों का लाडला था कोणार्क : ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन अपनी तीन बहनों का लाडला भाई था। कोणार्क ने थापर यूनिवर्सिटी से बीटेक की थी। बीटेक पास करने के बाद कोणार्क ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में पायलट ट्रेनिंग के लिए करीब दो साल पहले दाखिला लिया था। वह सोलो उड़ान पर था और मौसम खराब होने के कारण एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया। कोनार्क के पड़ोसी संतराम मेघवाल ने बताया कि ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन की 40 घंटे की ट्रेनिंग बाकी थी। उसकी बहन भी एयर इंडिया में कार्यरत है तथा पिता भी एयर इंडिया में रहे हैं।