सफीदों, 4 मार्च (निस)
विवादग्रस्त कृषि कानूनों को लेकर उपमंडल सफीदों के सिल्लाखेड़ी गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को गांव में जगमग योजना के तहत बिजली लाइन पर केबल लगाने को गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम के कामकाज का विरोध किया और कर्मचारियों को वापस लौटा दिया। इसकी सूचना पर उपमंडल अभियंता विनीत कुमार ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि जब तक तीनों काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता उन्हें जगमग होना कतई मंजूर नहीं है।