अम्बाला शहर, 20 जनवरी (हप्र)
श्री सनातन सेवा सभा सेक्टर-10 द्वारा शहर के श्री वैष्णव माता मंदिर के आठवें स्थापना दिवस पर कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर 7 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर कमलानंद गिरि ने कहा कि सभी तीर्थों और व्रतों का फल देवी भागवत के एक बार के श्रवण मात्र से प्राप्त हो जाता है।
डॉ. स्वामी कमलानंद ने कहा कि देवी भागवत की कथा सुनने से भक्तों और श्रद्धालुओं को ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि सभी तीर्थों और व्रतों का फल देवी भागवत के एक बार के श्रवण मात्र से ही प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि सतयुग, त्रेता तथा द्वापर में तो मनुष्य के लिए अनेक धर्म-कर्म हैं किंतु कलियुग में तो पुराण सुनने के अतिरिक्त कोई अन्य धार्मिक आचरण नहीं है। वास्तव में कलियुग के धर्म-कर्महीन तथा आचारहीन मनुष्यों के कल्याण के लिए ही श्री व्यासजी ने पुराण-अमृत की सृष्टि की थी।